#Sonipat #Monkeypox #HealthDepartment
Sonipat में Jindal Law Global University का एक Professor में Monkey Pox के लक्षण मिले हैं। एक दिन पहले ही वह केरल से प्लेन से यहां पहुंचा है। उसकी रिहाइश जिंदल ग्लोबल सिटी में है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि वह मंकी पॉक्स से पीड़ित है या नहीं।